Pages

Saturday, 18 August 2012

Introdution to HTML

HTML का पूरा नाम हाईपर टेक्स्ट मार्क अप लेंग्वेज होता है। HTML का उपयोग सुंदर व् आकर्षित वेबसाइट बनाने के लिए होता है। सभी वेबसाइटस HTML का उपयोग करती हैं। इस टूटोरिअल मैं, में  हिंदी और English दोनों का ही इस्तेमाल करूँगा और अगर आप को कहीं भी दिक्कत या मुश्किल आये तो आप मुझ से संपर्क कर सकते हैं, या फिर कमेन्ट कर सकते हैं।
HTML को टेग्स के फॉर्म में लिखा जाता है, जो एंगल ब्रेकेट्स के अंदर होते है जैसे <HTML> टेग खोलने के लिए और </HTML> टेग बंद करने के लिए।
वेब ब्रोसर इन्ही HTML  फाइलस को पढता है और उन्हें फोटो, संगीत, विडियो में पेश करता है।
HTML सीखना बहुत आसान है। HTML सीखने में आपको बहुत आनन्द आयेगा।

अब हम जानेंगे की html फाइल कैसे बनायीं जाती है।
सबसे पहले आपको एक टेक्स्ट एडिटर की ज़रुरत होगी। अगर आप microsoft windows use कर रहे हैं , तो नोटपेड ओपन करें।
start menu  ->all programs -> accessories -> notepad को सेलेक्ट करें।




Notepad को सिलेक्ट करें, notepad ओपन हो जाएगा इस तरह
 


 Notepad में इस कोड को लिखें


ओर फिर इस फाइल को 1.html नाम से save करें।

save करने से पहले इस बात का ध्यान रखें की Save as type ऑपशन में All Files सिलेक्ट हो।
फिर फाइल को सेव करें। 


सेव की गई फाइल को खोलें, में ओपेरा वेब ब्रोव्सर use करता हूँ आप चाहें तो कोई दूसरा भी use कर सकते हैं।

फाइल खोलने पर आपको ऐसा output मिलेगा।


No comments:

Post a Comment