Pages

Saturday, 18 August 2012

Notepad++ alternative to notepad

आज हम आपको नोटपेड के विकल्प के बारे में बतायेंगे,

नोटपेड एक बहुत ही साधारण सा टेक्स्ट एडिटर हे, इसमें लिखी हुआ कोड पढने में मुश्किल होता है क्योंकि वह एक ही रंग में होता है, इसलिए हम आपको आज नोटपेड++ के बारे में बताते हैं,
नोटपेड++ एक ओपन सौर्स टेक्स्ट एडिटर है और मुफ्त में उपलब्ध है, यह उपयोग में भी बेहद आसान हे।
आप नोटपेड++ को http://notepad-plus-plus.org/download/v6.1.6.html से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
इन्स्टाल करने के बाद इसको रन कीजिये और नोटपेड से तुलना कीजिये।


अगर आपको नोटपेड++ इन्स्टाल करने में कोई भी परेशानी आये तो हमें बताइए।
आगे के टूटोरिअल में हम नोटपेड++ का ही उपयोग करेंगे।

No comments:

Post a Comment